पचम्बा पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार

Advertisements

पचम्बा पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार

चोरी के सामान के साथ औजार भी बरामद, मुख्य आरोपी सुनील यादव पर पहले से हैं कई आपराधिक मामले

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र के बसेरिया निवासी रमेश दास के घर में 13 जुलाई की रात हुई चोरी की गुत्थी को पचम्बा पुलिस ने सुलझा लिया है। इस संबंध में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सुनील यादव (निवासी खुटरीबांध, थाना बेंगाबाद) और दिलीप यादव (निवासी कोयरीटोला, थाना पचम्बा) के रूप में हुई है।

चोरी में प्रयुक्त औजार व चांदी के आभूषण बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी में उपयोग किए गए गैता (औजार), एक जोड़ा चांदी का पायल और एक चांदी की चेन भी बरामद की है। इस संबंध में पचम्बा इंस्पेक्टर मंटू कुमार और थाना प्रभारी राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।

एफआईआर दर्ज, विशेष टीम का गठन कर हुई कार्रवाई

रमेश दास द्वारा चोरी की घटना को लेकर पचम्बा थाना में कांड संख्या 89/25, दिनांक 27.07.2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305/331(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया।

टीम ने गुप्त सूचना, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

सुनील यादव पर पहले से हैं आपराधिक मामले

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी सुनील यादव पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है। वहीं गिरफ्तार दिलीप यादव की भी पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि चोरी, लूट और संगीन आपराधिक मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनाए रखने हेतु पुलिस सजग है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top