

पचम्बा–गिरिडीह फोर लेन सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर समझौता नहीं : रामनिवास यादव
उपायुक्त ने की समीक्षा, समय पर पूरा करने का दिया सख्त आदेश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने मंगलवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पचम्बा–गिरिडीह फोर लेन सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक की। बैठक में डीसी ने निर्माणाधीन कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही या गुणवत्ताहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि ऐसी स्थिति पाई जाती है तो संबंधित एजेंसी या अभियंता के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने अधिकारियों को सड़क की गुणवत्ता का नियमित निरीक्षण करने और कार्य समय पर पूरा कराने पर बल दिया। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्य के दौरान लोगों को आवागमन में परेशानी न हो। धूल नियंत्रण के लिए पानी का नियमित छिड़काव करने और कार्यस्थल पर बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता (पथ प्रमंडल व पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल) सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
