
पचंबा के उमेश दास हत्याकांड का खुलासा
मनिकलालो से तीन आरोपित गिरफ्तार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़वा तालाब के समीप 4 मार्च की रात हुए उमेश दास हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में गिरिडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डॉ बिमल कुमार ने यह जानकारी मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-2) कौशर अली के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था।
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या में संलिप्त अपराधी जिले से भागने की फिराक में हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मनिकलालो, थाना-पचंबा, जिला-गिरिडीह में छापेमारी की।
इस दौरान तीनों अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपित
हरि लाल दास, उम्र- 31 वर्ष, पिता- स्व. मनु दास
बसंत कुमार दास, उम्र- 19 वर्ष, पिता- स्व. प्यारी दास
सोमर दास, उम्र- 59 वर्ष, पिता- स्व. टीपलाल दास
अपराध स्वीकार, हथियार और सबूत बरामद
गिरफ्तारी के बाद तीनों अभियुक्तों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा और खून पोछने में इस्तेमाल किया गया गमछा भी बरामद कर लिया है।
मामले की पृष्ठभूमि
इस संबंध में मृतक उमेश दास के भाई राजदेव दास ने पचंबा थाना में एक आवेदन दिया था, जिसके आधार पर कांड संख्या-29/25, दिनांक- 05.03.2025 को धारा-103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खुलासा
गिरिडीह पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से इस हत्याकांड का महज एक हफ्ते में खुलासा हो गया। पुलिस का कहना है कि तीनों अभियुक्तों को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने इस सफल ऑपरेशन के लिए वरीय पुलिस उपाधीक्षक और विशेष टीम की सराहना की है।