पौष एकादशी पर धनबाद में उमड़ा श्याम-भक्ति का महासागर 157वीं श्याम ध्वजा पदयात्रा एवं तृतीय वार्षिक महोत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ सम्पन्न

Advertisements

पौष एकादशी पर धनबाद में उमड़ा श्याम-भक्ति का महासागर

157वीं श्याम ध्वजा पदयात्रा एवं तृतीय वार्षिक महोत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ सम्पन्न

डीजे न्यूज, धनबाद: पौष एकादशी के पावन अवसर पर धनबाद श्याम-भक्ति के रंग में सराबोर हो उठा। श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति, हीरापुर (धनबाद) के तत्वावधान में आयोजित 157वीं श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा एवं तृतीय श्री श्याम वार्षिक महोत्सव अत्यंत श्रद्धा, उत्साह एवं भक्तिमय वातावरण के बीच मंगलवार को भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।
प्रातः हीरापुर स्थित श्री श्याम मंदिर से 125 निशान (ध्वजाएं) विधिवत पूजन-अर्चन के उपरांत झरिया स्थित खाटूधाम में बाबा श्याम के चरणों में समर्पित किए गए। श्याम भक्त “हारे के सहारे बाबा श्याम” के गगनभेदी जयकारों, ढोल-नगाड़ों एवं मधुर भजनों के साथ नाचते–झूमते, भक्ति की गंगा में डुबकी लगाते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ झरिया तक पहुँचे। संपूर्ण यात्रा मार्ग श्याम नाम की गूंज से भक्तिमय हो गया।
सायंकाल हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में बाबा श्याम का भव्य एवं अलौकिक दरबार सजाया गया। इस अवसर पर संध्या पूजन धनबाद के सुप्रसिद्ध पंडित अजय शर्मा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न कराया गया। पूजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने सपत्नीक  बबिता अग्रवाल के साथ बाबा श्याम की विधिवत पूजा-अर्चना की।
पूजन उपरांत आयोजित भव्य भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण भजनों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। भजनों की मधुर स्वर-लहरियों पर भक्त देर रात तक झूमते हुए बाबा श्याम की भक्ति में लीन नजर आए। पूरा सभागार श्याम-नाम के संकीर्तन से गूंज उठा।
यह संपूर्ण आयोजन श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के कोषाध्यक्ष स्वर्गीय अरुण केजरीवाल की पुण्य स्मृति को समर्पित रहा। आयोजकों एवं श्याम भक्तों ने इसे उनकी पुण्यात्मा को सच्ची श्रद्धांजलि बताया।
श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि
“श्याम ध्वजा पदयात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि श्याम भक्तों की सामूहिक आस्था, सेवा और समर्पण का प्रतीक है। स्वर्गीय अरुण केजरीवाल जी का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। बाबा श्याम की कृपा से यह आयोजन अत्यंत दिव्य एवं सफल रहा।”
समिति के सचिव विनय अग्रवाल ने सभी श्याम भक्तों, मातृशक्ति, युवा साथियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
“सभी के सहयोग, सेवा-भाव एवं अनुशासन से यह विशाल आयोजन शांतिपूर्ण एवं ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हो सका।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारियों, मातृशक्ति, युवाओं एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका रही। पौष एकादशी के इस पावन अवसर पर आयोजित यह श्याम महोत्सव धनबाद के धार्मिक एवं सांस्कृतिक जीवन में एक अविस्मरणीय अध्याय बन गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ऋषि पाल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, संजय गोयल, सुशील अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, रविन्द्र गोयल, पंकज भुवानिया, विनय अग्रवाल, दिनेश मोदी, राजेश गर्ग, अजय मित्तल, ललित अग्रवाल, अंजनी सिंघल, संकित मित्तल, शंभु अग्रवाल, संजीव अग्रवाल छोटू,मुन्ना डोकानिया, विवेक अग्रवाल, संजीव जिंदल, ऋतु सिंह, अलका देवी, पूजा अग्रवाल, बंदना देवी, अंकित गुप्ता, सचिन भजनका, अमित मोदी, सतीश अग्रवाल, संजय सरावगी, कालू राठी, अजय तायल,विनय वर्मा, यशिका कुमारी, पूनम देवी, रोहित मित्तल, कृष मित्तल, आदित्य गोयल, यश कुमार, परमानंद रॉय सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top