पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प झरिया में वायु प्रदूषण के खिलाफ ‘रन फॉर क्लीन एयर’ अभियान

Advertisements

पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
झरिया में वायु प्रदूषण के खिलाफ ‘रन फॉर क्लीन एयर’ अभियान
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : झरिया में बढ़ते वायु प्रदूषण के विरोध और जन-जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित रन फॉर क्लीन एयर अभियान के तहत सोमवार को 4 नंबर टैक्सी स्टैंड में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोल्डमोहर का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। पौधे को लोहे के गेबियन से सुरक्षा प्रदान की गई। पौधारोपण के दौरान सभी लोग “मेरी सांसें मेरा हक” का नारा बुलंद कर रहे थे।
वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि कोयला कंपनियों द्वारा मानकों के विरुद्ध खनन के कारण झरिया की हवा जहरीली हो चुकी है। जब तक कोई बड़ी घटना नहीं होती तब तक बीसीसीएल या प्रशासन की नींद नहीं टूटती। झरिया में प्रदूषण चरम पर है, ऐसे में केन्दुआ जैसी घटना की पुनरावृत्ति से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कोयलांचल के नागरिकों को प्रदूषण के खिलाफ आंदोलन में मुखर होकर आगे आना होगा।
आरसी पासवान एवं उमाचरण रजवार ने कहा कि रन फॉर क्लीन एयर अभियान के तहत जन-जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे। पौधारोपण में राजकुमार अग्रवाल, ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ. मनोज सिंह, यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद, सत्यनारायण भोजगढ़िया, डॉ. दिलीप कुमार, आर. सी. पासवान, उमाचरण रजवार, प्रीतम शर्मा, सूरज कुमार, मो. फैयाज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top