Advertisements
























































पौधारोपण के महत्व से बच्चे हुए अवगत

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर में मंगलवार को ग्रीन डे पर कई कार्यक्रम आयोजित किए ग ए। प्री प्राइमरी के बच्चों ने हैंड पेंटिंग, थंब पेंटिंग तथा पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों को पौधारोपण के महत्व से अवगत कराया गया। वहीं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच चॉकलेट वितरण किया गया। मौके पर विद्यालय की शिक्षिका सुमन महतो, सुचित्रा गोराय, पूजा दास, गार्गी बनर्जी आदि थे।



