पाथरडीह के साकेत ने यूपीएससी इंजीनियरिंग की परीक्षा में लाया 31वां रैंक

Advertisements

पाथरडीह के साकेत ने यूपीएससी इंजीनियरिंग की परीक्षा में लाया 31वां रैंक

डीजे न्यूज, धनबाद : यूपीएससी द्वारा आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा के मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मोहन बाज़ार, पाथरडीह निवासी साकेत कुमार सिन्हा ने ऑल इंडिया रैंक 31 प्राप्त कर परिजन और जिला का नाम रौशन किया है।
साकेत कुमार सिन्हा नें अपनी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा चासनाला अकेडमी और 2017 में बी टेक की पढ़ाई बीआईटी सिंदरी से पूरी की है। साकेत सात वर्ष से ओएनजीसी राजमुंदरी में बतौर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। साकेत के पिताजी आरके सिन्हा मोहन बाज़ार पोस्ट ऑफिस के पीछे में अपनी विद्यालय चलाते हैं और माताजी गृहणी हैं। साकेत के पिता लाला रमेन्द्र कुमार उर्फ आरके सिन्हा पेशे से शिक्षक व एलआईसी के अभिकर्ता हैं। जिन्होंने पूर्व में मोहन बाजार पोस्ट आफिस के पीछे अपने आवास पर एक विद्यालय का संचालन भी किया था। माता मुन्नी प्रतिमा गृहिणी हैं। साकेत के बड़े भाई पीयूष कुमार सिन्हा केनरा बैंक, गुरुग्राम हरियाणा में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं जबकि बड़ी बहन अपराजिता कुमारी बैंक ऑफ इंडिया बोकारो में प्रबंधक हैं। उनकी भाभी सोनाली वर्मा गुरुग्राम में एलआईसी में कार्यरत हैं। साकेत कुमार सिन्हा ने वर्ष 2018 में गेट परीक्षा में भी आल इंडिया रैंक 71 प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता के आशीर्वाद, उनके कठिन परिश्रम व निरंतर अभ्यास को दिया है। साकेत की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। चासनाला अकादमी स्कूल के प्राचार्य अनिल पांडेय ने भी साकेत को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उसके चाचा पहले स्कूल चलाते थे। अभी वह एलआईसी में अभिकर्ता हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top