


















































पाश्चात्य सभ्यता के प्रभाव से मुक्त होकर सनातनी परंपरा अपनाएं युवा वर्ग: नीलेश कटारे

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) कतरास नगर इकाई द्वारा मंगलवार को भव्य विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कतरास के जीएनएम मैदान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश संगठन मंत्री नीलेश कटारे ने भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर विचार रखते हुए कहा कि आज के युवाओं को पाश्चात्य सभ्यता के प्रभाव से मुक्त होकर अपनी सनातन परंपरा को अपनाना चाहिए, तभी भारत पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने शिकागो धर्म संसद में भारतीय ज्ञान परंपरा की महानता को विश्व पटल पर स्थापित किया। वेदांत, योग और भारतीय दर्शन की गहनता को आधुनिक संदर्भ में प्रस्तुत कर उन्होंने युवा पीढ़ी को आत्मविश्वास से भर दिया।

प्रदेश संगठन मंत्री ने आगे कहा कि विवेकानंद के सपनों का भारत बनाने वाले लोग आज मेरे सामने इस सभागार में बैठे हैं और विवेकानंद का भारत इस देश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से ही निकलेगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास बजरंगी एवं कुमार चंदन उपस्थित रहे। वहीं मंच पर प्रादेशिक विश्वविद्यालय सह संयोजक शुभम हजारी एवं डॉ. मदन मोहन गुप्त भी विराजमान रहे।
विचार संगोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशा, भटकाव एवं नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रहकर शिक्षा, संस्कार एवं सेवा के मार्ग पर चलें तथा राष्ट्रनिर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण राय, कतरास मंडल अध्यक्ष सूरज देव मिश्रा, महेश पासवान, डॉ. स्वतंत्र कुमार, डॉ. मधुबाला, पूर्व कार्यकर्ता चुन्ना यादव एवं राजेश स्वर्णकार सहित अनेक गणमान्य नागरिक, अभाविप कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर शुभम हजारी ने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् एवं भारत माता की जय के उदघोष के साथ हुआ।



