Advertisements

पासीटांड़ में फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, जितेश-सोनू ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद:
आंबेडकर क्लब पासीटांड़ के तत्वावधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को हुआ। पासीटांड़ मैदान में उदघाटन मैच सन्नी इलेवन मालकेरा बनाम गोविंदपुर के बीच खेला गया। इस मैच में मालकेरा की टीम ने 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। दूसरे मैच में शक्ति क्लब लाल धौड़ा ने ओम शांति क्लब निचितपुर को 3-2 से हराकर सेमीफइनल में जगह बनाया। खेल शुरू होने के पहले जिप प्रतिनिधि जितेश रजवार तथा विधायक प्रतिनिधि सोनू श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
सफल बनाने में सौरभ चौहान, आकाश पासवान , शुभम सिंह, सरोज कुमार , अमन कुमार , विकर्णा नवीन, मंटू आदि सक्रिय हैं।