



पास आउट छात्राओं को किया गया सम्मानित

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय कतरास में मंगलवार को अभिनंदन सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के द्वारा राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
विधायक शत्रुघ्न महतो ने विद्यालय की थ्री टॉपर छात्राओं एवं पास आउट हुई सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के उत्तम मुखर्जी ने लाइब्रेरी में 2000 पुस्तकों की व्यवस्था की मांग विधायक से की।
बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि जल्द ही बीसीसीएल के सीएमडी से बात करके पुस्तकों की व्यवस्था कर लाइब्रेरी को चालू कराएंगे। विधायक के द्वारा बच्चियों के बीच झारखंड सरकार के द्वारा मिलने वाले साइकिल वितरण किया गया।
मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सुरेंद्र सिंह, जुगल खंडेलवाल, प्राचार्य सुमन मिश्रा, मुकेश भट्ट, विष्णु चौरसिया, विवेक हजारी, निलेश सिंह एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे।



