



पारसनाथ पहाड़ स्थित दीशोम मांझी थान की पवित्रता को लेकर संथाल समाज में आक्रोश

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : मारांग बुरु साँवता सुसार बैसी के बुधन हेंब्रम के नेतृत्व में मंगलवार को संथाल समाज की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में आसपास के 22 गांवों के मांझी-पौराणिक समेत बड़ी संख्या में संथाल समाज के लोग उपस्थित हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पारसनाथ पहाड़ स्थित दीशोम मांझी थान की धार्मिक पवित्रता लगातार भंग की जा रही है, जो संथाल समाज की आस्था और धार्मिक मान्यताओं के साथ अन्याय है। समाज के लोगों ने कहा कि यह स्थान संथाल समाज का पवित्र तीर्थ है और इसकी धार्मिक गरिमा बनाए रखने के लिए निगरानी की आवश्यकता है। इसी को लेकर यहां सूचना बोर्ड लगाए जाने का निर्णय लिया गया।
बुधन हेंब्रम ने कहा कि इस धार्मिक स्थल पर ईसाई समाज और प्रशासन का दबदबा लगातार बढ़ रहा है, जिससे संथाल समाज में भारी आक्रोश है।
बैठक में मौजूद 22 मौजा के लोगों ने इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया और आगे की रणनीति तय करने पर सहमति जताई।
