
पंजीकरण के बाद सिद्दो-कान्हू युवा खेल क्लबों को मिलेंगे 25 हजार प्रोत्साहन राशि
पीरटांड़ में बीडीओ ने बैठक कर किया मंथन
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को बीडीओ मनोज मरांडी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड प्रमुख सविता टुडू विशेष रूप से उपस्थित रहीं। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में पूर्व से गठित सिद्दो-कान्हू युवा खेल क्लबों के पंजीकरण की प्रक्रिया और उससे जुड़ी आगामी कार्यवाही पर चर्चा करना था।
पंजीकरण के बाद बैंक खाता और प्रोत्साहन राशि
बैठक में बताया गया कि जिन पंचायतों में सिद्दो-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन पहले ही हो चुका है, उनके लिए अब पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है। पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होते ही प्रत्येक क्लब का बैंक खाता खोला जाएगा, और फिर प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹25,000 की राशि क्लब को प्रदान की जाएगी।
बैठक में क्लब पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज, पंजीकरण प्रक्रिया, और अगली कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह पहल ग्रामीण युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने और उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से की जा रही है।
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों और क्लब सदस्यों से अपील की कि वे समय पर बैठक में भाग लें, ताकि पंजीकरण प्रक्रिया में कोई बाधा न आए और कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।
बैठक में पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक, नवीन सुशील हांसदा, जोगेंद्र तिवारी, मुखिया सुनैना पाठक, महावीर मुर्मू, पीयूष प्रकाश, झरी लाल महतो, सुभाष बर्णवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।