Advertisements



पानी टंकी से रेगुलेटर मशीन की चोरी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
दोलाबड़ के चुन्नूडीह आदिवासी टोला में हाल ही में लगा सोलर पानी टंकी का रेगुलेटर मशीन की चोरी शनिवार की रात हो ग ई। रविवार सुबह जब महिलाएं पानी लाने टंकी के पास पहुंची तब सभी को घटना की जानकारी हुई। चोरों द्वारा रेगुलेटर चोरी कर लेने से टंकी से पानी आपूर्ति ठप पड़ गई है। सोलर पानी टंकी इसी रेगुलेटर से चालू हुआ करता था। पानी की आपूर्ति बंद हो जाने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। लोगों ने इसकी सूचना मुखिया सुनीता मलिक के पति राकेश मलिक को दे दी है।
