Advertisements

पानी टंकी में चोरी, बाइक व अन्य सामान ले गए अज्ञात युवक
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : चिल्गा स्थित पानी टंकी में शुक्रवार रात चोरी की घटना हुई। घटना को लेकर पानी आपूर्ति करने वाले कर्मी अजय कुमार के आवेदन पर पीरटांड़ थाना में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अजय कुमार ने बताया कि रात में कुछ युवक पहुंचे और भय दिखाते हुए पहले दरवाजा खुलवाया। इसके बाद उन्हें अपने कब्जे में लेकर वहां से बाइक, बैग, रेंच समेत अन्य सामान जबरन ले गए। थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों की तलाश की जा रही है।