


पंडित दिनेश मेमोरियल अंतर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद): ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल बरिओ मोड़ में पंडित दिनेश मेमोरियल अंतर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हुआ। बालिका वर्ग के बीच खेले गए फाइनल मैच में बिरसा मुंडा हाउस ने रामानुजन हाउस को पराजित किया।
बालक वर्ग म में अब्दुल कलाम हाउस ने जीत दर्ज की। विजेता हाउस ने बिरसा मुंडा हाउस को पराजित किया।
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब रोशन सिंह व आफरीन सबा ने हासिल किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए अजमल अंसारी और मुस्कान कुमारी चुने गए।
फाइनल मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अजमल अंसारी और फलक परवीन बने।
प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह, पूर्व उप प्रमुख डीएन सिंह, सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण अध्यक्ष जाहिद हुसैन, प्रदेश सचिव मोहम्मद सफी, डॉ. आरके शर्मा एवं डॉ. एनके पंडित ने विजेता व उपविजेता टीम तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
निदेशक नीरज कुमार, प्राचार्य चंचल कुमार चंद्रा, मिथिलेश झा, रोहित नंदन, अमरजीत पांडेय, चंदू कर, सलीम अंसारी, वासुदेव सिंह, तंजाया कुमारी, संगीता सिंह, बिंटू दास, संजीव कुमार, संदीप सिंह आदि थे।