पांचवें दिन मिला दामोदर नदी के पानी में डूबी बच्ची का शव

Advertisements

पांचवें दिन मिला दामोदर नदी के पानी में डूबी बच्ची का शव
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
बीते दिनों करमा पूजा के लिए सुदामडीह थाना क्षेत्र के बाय क्वार्टर छठ घाट दामोदर नदी में स्नान करने के क्रम में डूबी बच्ची का शव चार दिन बाद सोमवार को बरामद हुआ।
28 अगस्त को पांच बच्चियां दामोदर नदी के पानी में डूब ग ई थी। तीन बच्चियों को सकुशल  बचा लिया गया था, जबकि एक का शव मिला था।  एक बच्ची को ढूंढने का प्रयास उसी दिन से किया जा रहा था, जिसका शव आज टासरा के पास दामोदर नदी किनारे पानी में उपलाता हुआ शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी।  सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान लापता संध्या के रूप में हुई। इस खबर से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने संध्या की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया था। टीम ने घटनास्थल से काफी दूर तक नदी में खोजबीन की, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top