

























































पंचदेव मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड पाठ

श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को झरिया कोयरी बांध स्थित पंचदेव मंदिर में पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी के दिन सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
इस धार्मिक आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के धर्म संपर्क प्रमुख आचार्य बलदेव पांडे, अधिवक्ता हरीश जोशी, डॉ. देवकीनंदन पांडे, सत्यदेव सिंह, महेश गुप्ता, शंभू गुप्ता, दिलीप गिरी, सिद्धेश्वर सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि आज से दो वर्ष पूर्व इसी पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी के दिन अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक आयोजन संपन्न हुआ था। उसी स्मृति में यह सामूहिक सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा।



