Advertisements




पंचायतों में कमेटी गठित करने पर जोर
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): भाकपा माले आंचल कमेटी बलियापुर की बैठक शनिवार को केंदआटाड स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक में राज्य सचिव मनोज भक्त उपस्थित थे। 11 एवं 12 अक्टूबर 2025 को धनबाद में होने वाले भाकपा माले का जिला सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन के पहले पंचायतो में शाखा कमेटी गठित करने पर जोर दिया गया। मौके पर आनंदमई पाल, गणेश महतो, संतोष रवानी, मंगल महतो, सुधीर महतो, देवाशीष पांडे, कृष्णा दा, काशीनाथ मंडल आदि थे।

