

पंचायत उन्नति सूचकांक पर कार्यशाला आयोजित, पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, पीरटांड़,गिरिडीह : पंचायतों के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से गुरुवार को पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के वीएलई, पंचायत सेवक, मुखिया, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी और स्वयंसेवक शामिल हुए।

प्रशिक्षक के रूप में मौजूद पंचायत राज पदाधिकारी सचिन साह ने सूचकांक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पंचायतों के प्रदर्शन को आंकने और उनमें सुधार लाने का सशक्त माध्यम है। इसके जरिए पंचायतें अपनी योजनाओं, कार्यों और संसाधनों का बेहतर प्रबंधन कर पाएंगी और आम जनता को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगी।
प्रशिक्षण में पंचायत उन्नति सूचकांक के विभिन्न घटकों जैसे बुनियादी ढांचा, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण योजनाएं, डिजिटल साक्षरता और सामाजिक-आर्थिक संकेतक की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि यह प्रणाली पंचायतों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देकर समावेशी विकास सुनिश्चित करेगी।
मुखिया, वीएलई और पंचायत सेवकों को डाटा संकलन की प्रक्रिया और रिपोर्ट तैयार करने की विधि से भी अवगत कराया गया।
इस मौके पर बीपीओ भोला कुमार राय, मुखिया अनिता बर्णवाल, सुनैना पाठक, कविता देवी, वीएलई अजीज हसन, देवेश बक्सी, सोनू गुप्ता, केसर जमाल, तुलसी पंडित, रामा पंडित, अनूप कुमार, चंदन बक्सी, अजित सिंह, पंचायत सेवक नंदकिशोर साव, अरुण महतो, शेखर महतो समेत कई लोग उपस्थित थे।
कार्यशाला के आयोजन से पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों में जागरूकता आई तथा विकास कार्यों को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से लागू करने पर बल दिया गया।
