पंचायत समिति की बैठक में उठा गैस सिलेंडर भाड़ा मुद्दा, अब नहीं लिया जाएगा अतिरिक्त शुल्क

Advertisements

पंचायत समिति की बैठक में उठा गैस सिलेंडर भाड़ा मुद्दा, अब नहीं लिया जाएगा अतिरिक्त शुल्क

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सबिता टुडू ने की, जबकि उप प्रमुख महेंद्र महतो, बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, सीओ ऋषिकेश मरांडी, पंसस योगेंद्र तिवारी, नवीन सिंह सहित पंचायत प्रतिनिधि और कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में मनरेगा, अबुआ आवास, पीडीएस सहित ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई। इसी दौरान गैस सिलेंडर वितरण को लेकर पंसस योगेंद्र तिवारी ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जब पांच किलोमीटर तक गैस वितरण पर भाड़ा नहीं लिया जाता, तो स्थानीय वितरकों द्वारा अतिरिक्त राशि क्यों वसूली जा रही है?

मामले पर गंभीर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि गैस सिलेंडर वितरण में अब भाड़ा नहीं लिया जाएगा।

इसके साथ ही भूमि विवादों के त्वरित निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को थाना दिवस के दौरान मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी, थाना कर्मी और अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे और उन्होंने अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top