


पंचायत समिति की बैठक में उठा बिजली-सड़क का मुद्दा
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने की। प्रखंड प्रमुख ने प्रस्तावित कार्यों का शीघ्र निष्पादित करने निर्देश सभी विभागों को दिया। बैठक में क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या का मुद्दा छाया रहा। कुछ दिनों से क्षेत्र में बिजली संकट गहरा जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। बैठक में मौजूद विभाग के एसडीओ सुजीत कुमार ने बिजली व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया। प्रखंड प्रमुख ने नल जल योजना के तहत विभिन्न गांव में पाइप लाइन बिछाने के दौरान ग्रामीण सड़कों की दशा जर्जर होने का मामला उठाते हुए मरम्मत की मांग की। सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने अपने कार्यालय से संबंधित कार्यों की जानकारी सदस्यों को दी। बीडीओ प्रकाश कुमार दास, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रीना कुमारी, सीडीपीओ अलका रानी, प्रभारी बीपीआरओ मो आलम के अलावे विभिन्न पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।
