


बगैर शिलान्यास के ही वापस लौटे जिप अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि
प्राथमिक विद्यालय लकड़का में टू एसीआर भवन निर्माण का मामला
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): कतरास अंचल के प्राथमिक विद्यालय लकड़का छाताबाद में बनने वाले टू एसीआर भवन निर्माण के लिए सोमवार को आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम हो हंगामे की भेंट चढ़ गई। जिप सदस्य आरती देवी के प्रतिनिधि जितेश रजवार ने कार्यक्रम की सूचना नहीं देने का आरोप लगाते हुए शिलान्यास नहीं होने दिया। मलकेरा उत्तर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिंटू रजक, वार्ड सदस्य विनोद रजक तथा ग्रामीणों ने भी जिप प्रतिनिधि की बातों पर सहमति जताते हुए विरोध पर उतर आए। भवन निर्माण विभाग की ओर से बनने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यस करने जिप अध्यक्ष शारदा सिंह तथा गिरिडीह सांसद के जिला प्रतिनिधि सुभाष रवानी स्कूल परिसर पहुंचे थे।
जिप प्रतिनिधि जितेश रजवार सहित अन्य लोगों का कहना था कि पंचायत प्रतिनिधियों को कार्यक्रम की जानकारी नहीं देना कहीं से न्याय संगत नहीं है। मौके पर मौजूद विभाग के जेई से सवाल करते हुए जिप प्रतिनिधि ने कहा कि सूचना क्यों नहीं दी गई। जेई के द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिए जाने पर जिप प्रतिनिधि आग बबूला हो गए और किसी भी कीमत पर शिलान्यास नहीं होने देने पर अड़ गए। कार्यक्रम का विरोध होता देख बगैर शिलान्यास किए ही जिप अध्यक्ष शारदा सिंह तथा सांसद प्रतिनिधि सुभाष वापस लौट गए।
ग्रामीणों ने लगाए आरोप
शिलान्यास कार्यक्रम का विरोध को देखते हुए जिप अध्यक्ष ने स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान पोषक क्षेत्र के नागरिकों ने स्कूल में शिक्षकों की कमी, स्कूल भवन की मरम्मति कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने जिप अध्यक्ष को बताया कि स्कूल में छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। बच्चों के लिए शौचालय की व्यवस्था थी, लेकिन संवेदक ने वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर ही शौचालय को तोड़ दिया। इस स्थिति में छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिप अध्यक्ष शारदा तथा जिप प्रतिनिधि जितेश ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया। बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने शिक्षकों से भी आवश्यक जानकारी ली।