पांच पैक्सों में 25 सौ एमटी क्षमता का होगा गोदाम निर्माण

Advertisements

पांच पैक्सों में 25 सौ एमटी क्षमता का होगा गोदाम निर्माण
डीजे न्यूज, धनबाद: जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक बुधवार को समाहरणालय में हुई। अध्यक्षता डीसी आदित्य रंजन ने की।  बैठक के दौरान 43 पैक्सों में कंप्यूटरीकरण किया गया। उसका भौतिक सत्यापन प्रत्येक माह करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया। नेशनल को-ऑपरेटिव डाटाबेस में निबंधित सहकारी समिति को समय-समय पर अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक पंचायत में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति तथा मत्स्यजीवी सहयोग समिति का गठन लक्ष्य के अनुरूप करने का निर्देश दिया गया तथा जिला गव्य पदाधिकारी को अनुदानित दर पर दुधारू गाय नियमानुसार देने का निर्देश दिया गया। वर्ल्ड लार्जेस्ट ग्रेन स्टोरेज योजना के तहत् सहकारिता प्रक्षेत्र में जिले में 05 पैक्सों का चयन किया गया। इनमें राजगंज पैक्स (बाघमारा प्रखण्ड), गोविन्दपुर पैक्स लि० (गोविन्दपुर प्रखण्ड), बलियापुर पैक्स लि० (बलियापुर प्रखण्ड), लटानी फतेहपुर पैक्स लि० (पूर्वी टुण्डी प्रखण्ड), रगुनी पैक्स लि० (बाघमारा प्रखण्ड) में 2500 (दो हजार पाँच सौ) MT क्षमता का गोदाम निर्माण करवाया जायेगा।
साथ ही जिले के 43 पैक्सों का प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र हेतु आवेदन क्षेत्रीय कार्यालय राँची को भेजा गया है। उपायुक्त द्वारा सभी पैक्सों का आवेदन भेजने का निर्देश दिया गया ताकि सभी क्षेत्र के किसानों को खाद सुगमता से मिल सकें। जिले में 05 पैक्सों- राजगंज, गोविन्दपुर, रघुनाथपुर, लटानी, निरसा चट्टी में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2024-25 का बीमित किसानों 7483 में कुल बीमित रकवा 2569.26 हे0 जिसमें गेहूँ, चना, सरसों, आलू एवं गेहूँ फसलों का सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top