पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग पर देशभर में बैंक हड़ताल

Advertisements

पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग पर देशभर में बैंक हड़ताल

यूएफबीयू के बैनर तले गिरिडीह में बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : केंद्र सरकार द्वारा लंबे समय से लंबित 5 दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था को लागू कराने की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर सोमवार को सभी सरकारी एवं निजी क्षेत्र के बैंकों में एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल की गई। हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह प्रभावित रहीं।

यूएफबीयू के बैनर तले आयोजित इस हड़ताल में सभी सार्वजनिक एवं निजी बैंक पूरी तरह शामिल रहे। इस दौरान गिरिडीह में बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के सहायक महासचिव कुमार अभिषेक सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि यह हड़ताल केवल एक दिवसीय सांकेतिक है, लेकिन यदि सरकार अब भी 5 दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं हुई तो आंदोलन और हड़ताल पूरी शक्ति के साथ आगे भी जारी रहेगी।

वक्ताओं ने कहा कि जब केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों, SEBI, RBI, स्टॉक एक्सचेंज तथा IRDA जैसे संस्थानों में 5 दिवसीय कार्य प्रणाली लागू है, तो केवल बैंककर्मियों के साथ भेदभाव किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

बैंककर्मियों ने सरकार से जल्द निर्णय लेने की मांग करते हुए कहा कि 5 दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था कर्मचारियों के बेहतर कार्य-जीवन संतुलन के लिए आवश्यक है। मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top