पालतू कुत्तों को लेकर बढ़ रहे विवाद, जिम्मेदारी निभाने की अपील

Advertisements

पालतू कुत्तों को लेकर बढ़ रहे विवाद, जिम्मेदारी निभाने की अपील

डीजे न्यूज, दिल्ली : राजधानी के कई इलाकों में पालतू और आवारा कुत्तों को लेकर विवाद बढ़ते जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां आवारा कुत्तों के झुंड आए दिन छोटे बच्चों और राहगीरों को काट लेते हैं, वहीं कुछ डॉग प्रेमियों की लापरवाही भी झगड़ों का कारण बन रही है।

लक्ष्मी नगर निवासी अशोक जैन ने बताया कि आवारा कुत्तों से सबसे ज्यादा खतरा नन्हें बच्चों को होता है। कई बार ये कुत्ते अचानक लोगों को घेरकर हमला कर देते हैं। उन्होंने कहा कि इसका दर्द वही समझ सकता है जो खुद या उसके परिवार का सदस्य इस हमले का शिकार हुआ हो। उन्होंने पालतू कुत्तों के मालिकों पर भी गंभीर आरोप लगाया। श्री जैन के अनुसार, कई लोग अपने पालतू कुत्तों को टहलाने के दौरान दूसरों के घरों के सामने ही शौच कराते हैं। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी और झगड़े की स्थिति बन जाती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन को इस मामले में कड़ा रुख अपनाना चाहिए और सार्वजनिक स्थानों पर पालतू कुत्तों को शौच कराने की लापरवाही को दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा जाना चाहिए। उनका मानना है कि ऐसा कदम उठाने से विवाद कम होंगे और पालतू कुत्तों के मालिक भी अधिक जिम्मेदार बनेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top