पैसा हस्तांतरित के बावजूद गया पुल अंडरपास कार्य में शिथिलता समझ से परे: ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह,  जाम की समस्या से निजात को जल्द शुरू कराएं काम: पूर्व मंत्री मन्नान 

Advertisements

पैसा हस्तांतरित के बावजूद गया पुल अंडरपास कार्य में शिथिलता समझ से परे: ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह,

जाम की समस्या से निजात को जल्द शुरू कराएं काम: पूर्व मंत्री मन्नान

डीजे न्यूज, धनबाद:

गया पुल एवं अंडरपास निर्माण सहित विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने सर्किट हाउस में रविवार को बैठक की। अध्यक्षता करते हुए जिला बीस-सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि गया पुल चौड़ीकरण एवं अंडरपास हेतु झारखंड सरकार से पैसा हस्तांतरित कर दी गई है। इसके बावजूद कार्य में शिथिलता समझ से परे है। झारखंड सरकार किसी के दबाव में एवं डरने वाला नहीं है। जिला प्रशासन यथाशीघ्र उक्त कार्य का निष्पादन करें ताकि धनबाद की जनता को जाम की समस्याओं से निजात मिल सके।  उन्होंने कहा कि धनबाद के साथ-साथ गोविंदपुर में भी जाम से निजात दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि रेलवे के मुख्य जोनल ऑफिस हाजीपुर से शीला कंस्ट्रक्शन कंपनी को नो ऑब्जेक्शन दिया जाए ताकि गया पुल अंडर पास का काम शुरू किया जा सके। जाम की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए इस पर जिला प्रशासन से संज्ञान लेने की मांग करते हुए कहा कि पिछले दिनों कोयला चोरी के चलते कई मजदूरों की मृत्यु दबकर हो गई थी। इस घटना की अविलंब जांच कराया जाए।  कोलियारियों में आउटसोर्सिंग कंपनियां मजदूरों का शोषण करने के साथ-साथ उनसे पूरा कार्य कराती है पर मजदूरों को मजदूरी देने में कंपनियां आना-कानी करती है। इन सभी  समस्याओं को देखते हुए मजदूरों को पूरा पैसा अविलंब दिलाया जाए अन्यथा जरूरत पड़ने पर कोयला चोरी में संलिप्त लोगों का नाम उजागर की जाएगी।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारने के साथ साथ योजनाओं का लाभ लोगों को मिले इसके लिए राज्य सरकार दृढ संकल्प है।

धनबाद जिला के लगभग सभी अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज एवं अन्य कार्यों में शिथिलता बरती जा रही है। दाखिल खारिज से संबंधित सैकड़ो आवेदन विभिन्न अंचलों में लंबित है। उन्होंने उपायुक्त एवं सभी अंचल अधिकारियों से मांग किया है कि दाखिल खारिज से संबंधित सैकड़ों लंबित मामलों का निष्पादन अविलंब की जाए।

पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि गया पुल एवं अंडरपास का निर्माण की मांग बहुत पुरानी है। उक्त कार्य को अविलंब दुरुस्त किया जाए ताकि धनबाद जिला के लोगों को जाम की समस्याओं से निजात मिल सके!

मौके पर बीस सूत्री सदस्य मदन महतो एवं शमशेर आलम ने संयुक्त रूप से कहा कि बैंक मोड़ गया पुल का निर्माण होने से धनबाद के लोगों को जाम की समस्याओं से निजात मिल सकेगी।

मौके पर बीस सूत्री सदस्य सह जिला प्रवक्ता पप्पू कुमार तिवारी, हराधन रजवार, योगेंद्र सिंह योगी, अनिल साव, मनोज यादव, नवनीत नीरज, शंकर प्रजापति, प्रभात सुरोलिया, आमिर हाशमी, आसिफ राजा, रमेश राय, इम्तियाज आलम, आमिर खान, इकराम कुरैशी, अखिलेश चौधरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top