पैप स्मीयर टेस्ट और टीकाकरण से सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव : डॉ. नीतू सहाय 

Advertisements

पैप स्मीयर टेस्ट और टीकाकरण से सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव : डॉ. नीतू सहाय 

न्यू श्री क्लिनिक में लगा निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर, 21 किशोरियों को लगी वैक्सीन

डीजे न्यूज, धनबाद : नवरात्र के पहले दिन सोमवार को एलसी रोड स्थित न्यू श्री क्लिनिक में न्यूबर्ग पल्स डायग्नोस्टिक और इनर व्हील माइलस्टोन क्लब, धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में किशोरियों के लिए निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 21 किशोरियों को वैक्सीन दी गई।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. नीतू सहाय ने किशोरियों और महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर की बढ़ती गंभीरता, ह्यूमन पैपिलोमा वायरस और उसके संक्रमण से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पैप स्मीयर टेस्ट और समय पर टीकाकरण से इस घातक बीमारी से बचाव संभव है।

शिविर में डॉ. नीतू सहाय, डॉ. विभास सहाय, न्यूबर्ग पल्स डायग्नोस्टिक के कर्मचारी, इनर व्हील माइलस्टोन क्लब की सदस्याएं—लीना झा, ऋतु श्रीवास्तव, गीता चौबे, इंद्रा महापात्रा, रुक्मणी झा सहित रूपेश सिंहा, विकास, श्वेता, ऋचा, रूबी, न्यू श्री क्लिनिक की नर्सेस व स्टाफ मौजूद रहे। इस मौके पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्य भी उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में सभी संस्थाओं का विशेष योगदान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top