पैक्सों को झारसेवा आईडी उपलब्ध कराने का निर्देश

Advertisements

पैक्सों को झारसेवा आईडी उपलब्ध कराने का निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद:

डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसायटी के कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई।

उपायुक्त ने जिले के सभी 46 पैक्स को झारसेवा आईडी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं जिले के 1723 कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से जांच कराने के बाद ही झारसेवा आईडी देने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि झारसेवा आईडी मिल जाने के बाद पैक्स में जाति, आवासीय, इनकम, ओबीसी, ई.डब्ल्यू.एस., मैरिज सर्टिफिकेट आदि बनाने की सुविधा लोगों को मिलेगी।

उपायुक्त ने डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसायटी के अकाउंट्स का ऑडिट कराने, सभी सरकारी कर्मियों को सरकार के विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग करने का प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया।

बैठक में आईएसएम के मैनेजमेंट स्टडीज विभाग के सेवानिवृत प्रोफेसर प्रमोद पाठक ने कर्मियों को तकनीक की ओर प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें मानव कौशल व व्यवहारिक कौशल का प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया।

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीएसपी मुख्यालय एक शंकर कामती, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, आईएसएम के सेवानिवृत प्रोफेसर प्रमोद पाठक, यूआईडी मैनेजर अमित कुमार, डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी, सीएससी मैनेजर अंजार हुसैन, सुमित कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top