
पॉलिटेक्निक में बनेगा एन.आई.ई.एल.आई.टी. का प्रशिक्षण केंद्र
डीजे न्यूज, धनबाद:
उपयुक्त आदित्य रंजन ने रविवार को धनबाद पॉलिटेक्निक में कौशल विकास से संबंधित गतिविधियों का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने कहा कि धनबाद पॉलिटेक्निक में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एन.आई.ई.एल.आई.टी.) का प्रशिक्षण केंद्र खोलने का प्रयास प्रशासन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की जो भी संस्थाएं प्रशिक्षण देती है उसमें एन.आई.ई.एल.आई.टी. का सर्टिफिकेशन जरूरी है। जिले में इसके दो-तीन केंद्र बनाने के लिए एमओयू किया जाएगा। जिससे किसी भी परीक्षा में भाग लेने के लिए यहां के छात्र सर्टिफाइड हो जाए।
उन्होंने कहा कि इसकी फीस का वहन जिला प्रशासन करेगा जबकि संचालन कॉलेज द्वारा किया जाएगा।
इसके बाद उपायुक्त ने डीपीआरसी भवन नावाडीह में तैयार हो रहे प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया।