ऑटो पलटने से एक की मौत, तीन घायल

Advertisements

ऑटो पलटने से एक की मौत, तीन घायल 

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : खुखरा थाना क्षेत्र के हरलाडीह–चिरकी मुख्य पथ पर दुमुहाना नदी के समीप शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है । मिली जानकारी के अनुसार चिरकी की ओर से एक ऑटो हरलाडीह की तरफ जा रही थी। इसी दौरान खरपोका मोड के आगे दुमुहाना नदी के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिससे ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,जिसकी मौत हुई है उस्की उम्र 50 बताया जा रहा है। जबकि तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घायलों को स्थानीय एक अस्पताल में इलाज कराया गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना तुरंत खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत व बचाव कार्य शुरू कराया गया । घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए हीरापुर हेल्थ सेंटर भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। घायलों में बोकारो जिले के तुकाडीह निवासी रामप्रसाद सोरेन शामिल हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top