ऑनलाइन उपस्थिति व योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर

Advertisements

ऑनलाइन उपस्थिति व योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर

उच्च विद्यालय चिरकी में प्रधान शिक्षकों की गुरुगोष्ठी

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : उच्च विद्यालय चिरकी में बुधवार को प्रधान शिक्षकों की गुरुगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थितियों को ऑनलाइन अपलोड करने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही डहर एप, ड्रॉप आउट उपस्थिति, इको क्लब, लेसन प्लान, अपार आईडी, सावित्री बाई फुले योजना, जन आरोग्य योजना, साइकिल वितरण तथा विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन से संबंधित दिशा-निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए।

बैठक के दौरान शिक्षकों ने भी अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। शिक्षकों ने पीडीएस विभाग पर एमडीएम के लिए चावल समय पर और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया, जिसके कारण उन्हें स्कूल छोड़कर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। साथ ही विद्युत कनेक्शन के लिए सामूहिक रूप से प्रखंड कार्यालय स्तर से पहल करने तथा संकुल स्तर पर कैंप लगाकर विद्यालयों को कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की गई। इस दौरान बीईईओ सपन कुमार मंडल ने सभी प्रभारी प्रधान शिक्षकों को कार्य में लापरवाही नहीं बरतने का कड़ा निर्देश दिया और योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन पर बल दिया। गुरुगोष्ठी में बीपीओ बसिल मरांडी, रामकिंकर उपाध्याय, नीरज कुमार, विकास कुमार सहित अन्य शिक्षक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top