ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के वर्किंग कमिटी की दो दिवसीय बैठक शुरू

Advertisements

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के वर्किंग कमिटी की दो दिवसीय बैठक शुरू

डीजे न्यूज, धनबाद: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के वर्किंग कमिटी की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ गुरुवार को डॉ बी सी राय इंस्टीट्यूट सियालदह में हुआ। कॉम शिव गोपाल मिश्रा महामंत्री एआईआरएफ के संचालन में रेलवे कर्मचारियों के लिए  समुचित वेतन वृद्धि, भत्तों पर आर्थिक दृष्टिकोण से निर्णय प्रक्रिया तथा पदोन्नति के तर्कसंगत आयाम सहित विभिन्न बिन्दुओं का आठवें वेतन आयोग के समक्ष महत्वपूर्ण मांगों पर प्रतिनिधित्व और पुराने पेंशन की बहाली, बोनस सीमा के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में निर्धारण और सभी को सहज मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्णायक तथ्यों पर  विस्तृत विश्लेषण किया जाएगा।
ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एनके खवास में शुरूआत एआईआरएफ के अध्यक्ष डॉ एन कन्हैया राष्ट्रीय झंडे और यूनियन के झंडोत्तोलन तथा शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष सह वर्किंग कमिटी मेम्बर एस एस डी मिश्रा,अपर महामंत्री सह वर्किंग कमिटी मेम्बर मो ज़ियाउद्दीन, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह वर्किंग कमिटी मेम्बर मिथिलेश कुमार सहित जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने भाग ले रहे हैं।इससे पूर्व एआईआरएफ के स्टेंडिंग कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ एन कन्हैया ने की।
बैठक में वेतन आयोग के समय एआईआरएफ द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले तथ्यों पर गंभीर चर्चा हुई। इसमें मिनिमम वेतन, भत्ते, पेंशन संबंधित विषयों पर चर्चा हुई।
महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने आश्वस्त किया कि जिस तरह से पिछले वेतन आयोग के समक्ष फेडरेशन द्वारा पेंशनभोगियों के हितों को संरक्षित और सुरक्षित रखने का काम किया गया था उसी प्रकार इस बार भी पेंशन भोगियों के हितों का फेडरेशन पूरा ख्याल रखने के लिए संकल्पित है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top