Advertisements




ऑल इंडिया बार परीक्षा में अमित को मिली सफलता

अधिवक्ताओं ने दी बधाई
डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : हाथुड़ीह पंचायत के कुमारड़ीह बस्ती निवासी समाजसेवी मानिक बाउरी के पुत्र अमित कुमार बाउरी ने ऑल इंडिया बार परीक्षा एआईबीई में सफलता हासिल किया है। विधि स्नातक अमित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और मित्र को दिया हैं। उन्होंने कहा कि निर्धनों को न्याय दिलाने में अपना अहम योगदान देना चाहते हैं। अमित की इस सफलता पर धनबाद कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सीएस सिंह , सुधांशु शेखर , डीके चौबे , जी गिरि , एके सिंह , बीबी द्विवेदी, ज्ञान रंजन और धनबाद बार एसोसिएशन के गर्वनिंग काउंसिल सदस्य अधिवक्ता करुणा तिवारी आदि ने बधाई दी है ।



