



ऑल इंडिया बार परीक्षा: धनबाद बार के कई अधिवक्ताओं ने हासिल की सफलता

निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण के साथ कार्य करें: जय सिंह
डीजे न्यूज, धनबाद: ऑल इंडिया बार परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में धनबाद बार के कई अधिवक्ताओं ने सफलता प्राप्त की है।
इस अवसर पर युवा अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष सह धनबाद बार संघ के गवर्निंग काउंसिल सदस्य जय सिंह ने उत्तीर्ण अधिवक्ताओं से मिलकर उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी नव-उत्तीर्ण अधिवक्ता निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण के साथ विधि के क्षेत्र में कार्य करें और न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान दें।
सफल होने वाले अधिवक्ताओं में अंशल चंद्र, अनुभव तिवारी, लाजवंती कुमारी सिंह, प्रत्युश ऐश्वर्य सहित अन्य अधिवक्ता शामिल हैं, जिन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गईं।



