ओएसडी से मिला आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल, स्नातक परीक्षा में गड़बड़ी का मामला

Advertisements

ओएसडी से मिला आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल,

स्नातक परीक्षा में गड़बड़ी का मामला

डीजे न्यूज, धनबाद: आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल छात्र नेता विक्की कुमार के नेतृत्व में सोमवार को विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के ओएसडी  डॉ. संजय सिंह से मुलाकात किया। संघ ने यूजी सत्र 2022–26 (स्नातक सेमेस्टर–6) के परिणाम में हुई भारी गड़बड़ी से उन्हें अवगत कराया।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित परिणाम में कई पास छात्र-छात्राओं को एनसीएल/फेल दिखा दिया गया है, जिससे विद्यार्थियों में आक्रोश व्याप्त है।
इसके अतिरिक्त, पी. के. रॉय महाविद्यालय तथा एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के इसी सत्र के जुलोजी (MN-2C) विषय के सभी छात्रों को अनुपस्थित दिखाकर फेल कर दिया गया है, जबकि उन्होंने विधिवत परीक्षा दी थी।

छात्र नेता विक्की कुमार ने कहा कि परीक्षा विभाग की इस प्रकार की लापरवाही कोई नई नहीं है। बार-बार ऐसी गलतियाँ की जाती हैं, जिससे छात्रों को मानसिक कष्ट और भविष्य की अनिश्चितता का सामना करना पड़ता है। यह समझ से परे है कि परीक्षा देने के बावजूद छात्रों को अनुपस्थित दिखा दिया जाए।
संघ ने परीक्षा विभाग से इस पूरे प्रकरण की गंभीर जांच की मांग की है।
इस पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. धनंजय सिंह ने आश्वासन दिया कि जिन छात्रों का परिणाम एनसीएल/फेल दिखाया गया है, उनका रिजल्ट संशोधित कर 24 घंटे में पास किया जाएगा।
जुलोजी (MN-2C) विषय में अनुपस्थित दिखाए गए छात्रों की परीक्षा उपस्थिति पंजी की जांच कर 48 घंटे में पुनः परिणाम प्रकाशित किया जाएगा।
मौके पर आदर्श पासवान, रौनक राज, बंटी हरि, समीर दास, सुमित सरदार, मलय रवानी, राजवर्धन सिंह, साहिल गुप्ता, पूनम कुमारी, पायल सिंह, सिमरन ओझा, कुमकुम भारती, आशना खातून आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top