



ओबी डंपिंग स्थल से गिरकर एक की मौत

मुआवजा की मांग को ले आउटसोर्सिंग कंपनी का काम किया ठप
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):पूर्वी झरिया क्षेत्र के एकीकृत भौरा कोलियरी के फोर पैच आउटसोर्सिंग परियोजना के ओबी डंपिंग पहाड़ी से गिरकर मंगलवार को एक ब्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान भौरा जहाजटांड़ निवासी संतोष हांसदा (48) के रूप में हुई है।
मृतक की पत्नी व माता, पिता का निधन पहले हो चुका है। मृतक चार भाई व दो बहन में सबसे बड़ा था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
सूचना पाकर भौरा ओपी प्रभारी सुमन सौरभ घटनास्थल पर पहुंचे। पूर्व पार्षद चन्दन महतो,भाजपा नेता उमेश यादव, खेमलाल महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उत्खनन स्थल पर पहुंचे और काम बंद करा दिया।
मृतक के परिजनों का कहना है कि प्रबंधन ने 4 एकड़ जमीन में से मात्र 11 डिसमिल जमीन का मुआवजा दिया है। उसके बड़े भाई जमीन कि लड़ाई लंबे समय से लड़ रहे थे। जमीन का मुआवजा नहीं मिलने से वह काफी तनाव में था। किसी ने मारकर फेंक दिया है। सर फटा हुआ है। प्रबंधन आश्रित को एक नौकरी व 15 लाख मुआवजा दे नहीं तो शव को उठाने नहीं देंगे।
बीसीकेयू नेता मोतीलाल हेम्ब्रम ने आरोप लगाया कि जिस जगह से संतोष गिरा है, वहां फेंसिंग लगा नहीं था। बोसीसीएल प्रबंधन व कंपनी संतोष के मौत का जिम्मेवार है। सामाचार लिखे जाने तक ग्रामीण परियोजना में शव के साथ डटे है।
