



ओबी डंपिंग से जेबीवीएनएल का पोल क्षतिग्रस्त, भौरा–मोहलबनी में बिजली आपूर्ति बाधित
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : पूर्वी झरिया क्षेत्र स्थित बंद थ्री पिट में ओबी डंपिंग के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डंपिंग के समय दो बड़े चट्टान झारखंड बिजली बोर्ड (जेबीवीएनएल) के पोल पर गिरने से पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके कारण 11 हजार वोल्ट का तार बीसीसीएल के 33 सौ वोल्ट तार पर आ गिरा। तार गिरने के साथ ही भौरा और मोहलबनी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई।
सूचना मिलते ही एकीकृत भौरा कोलियरी के प्रबंधक अमित कुमार, पॉवर प्लांट के फोरमेन संजीत कुमार, सागर साव सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। मौके की स्थिति देखकर प्रबंधक अमित कुमार ने सी-2 पैच के प्रबंधक को फोन पर फटकार लगाते हुए पूछा कि ओबी डंपिंग किसके आदेश पर करवाई जा रही है तथा तत्काल डंपिंग बंद करने का निर्देश दिया। उधर नुनुडीह सब स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि जब तक बीसीसीएल 25 से 30 हजार रुपये क्षतिपूर्ति की राशि जमा नहीं करेगा, तब तक विभाग के कर्मचारी तार हटाने का कार्य शुरू नहीं करेंगे। बताया जाता है कि इससे पहले भी दो बार ओबी डंपिंग के कारण भौरा पावर प्लांट के लगभग आधा दर्जन पोल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे करीब 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही थी। इसी तरह बंद भौरा चन्दन प्रोजेक्ट में भी ओबी डंपिंग के दौरान कई बार पोल टूटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इधर एकीकृत भौरा के परियोजना पदाधिकारी बी.के. पांडे ने कहा कि अभियंता को मौके पर भेजा गया है और देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।

