ओबी डंपिंग के खिलाफ प्रदर्शन

Advertisements

ओबी डंपिंग के खिलाफ प्रदर्शन

डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): बीसीसीएल के लोदना एरिया  अन्तर्गत भूलन बरारी एजेंट ऑफिस के समीप लंका नगरी के रहने वाले 50 विस्थापितों ने आउट सोसिग कंपनी सुशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

शनिवार को राष्ट्रीय जनता कामगार संघ के बैनर तले महामंत्री आशिनी सिंह के निर्देश पर
विस्थापितों ने घर के नजदीक ओबी डम्प किये जाने से आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया। नेतृत्व कर रहे लोदना एरिया सचिव चंदन दास ने कहा की जब तक कम्पनी रोजगार मुखी विस्थापित नही करेगा तब तक यहा से एक भी परिवार  के लोग कही नही जायेंगे।

अध्यक्षता करते हुए गोपी ठाकुर ने कहा की ओबी डम्प किये जाने से रास्ता बंद हो जाएगा। यहा के लोग कैसे बाजार जायेगे, बच्चे कैसे स्कूल कैसे जायेंगे। एक किलोमीटर घूम कर डिगवाडीह, झरिया जाना पड़ता हैं।

इससे पूर्व विस्थापितों ने महाप्रबंधक एवं सीएमडी को पत्र लिखकर कर अपनी मांगों से अवगत करा दिया है।

प्रदर्शनकारियो में उर्मिला देवी, अनिता कुमारी, रानी कुमारी, सुरेश रविदास, प्रेम नोनियां, मधु बाउरी, जागृति देवी, लक्ष्मण यादव आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top