Advertisements

न्यू क्रांति क्लब धनबाद की खिताबी जीत
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद;
भेलाटांड़ मैदान में चल रहे कमल महतो मेमोरियल आमंत्रण प्रतियोगिता के खिताब पर न्यू क्रांति क्लब धनबाद की टीम ने कब्जा जमा लिया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को खेले ग ए फाइनल मुकाबला में धनबाद की टीम ने बीटीपीएस बोकारो को पेनाल्टी शूट आउट के सहारे पराजित कर दिया।
खेल प्रेमियों से खचाखच भरे मैदान में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। निर्धारित समय तक बराबरी पर रहने के बाद निर्णायक ने पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लिया, जिसमें धनबाद ने बाजी मार ली।
विजेता एवं उपविजेता टीम को धनबाद के सांसद ढुलू महतो तथा निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र कुमार महतो ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।