









न्यू गार्डेन हाई स्कूल पचंबा में शान से लहराया तिरंगा, सांस्कृतिक प्रस्तुति से बच्चों ने मोहा मन

डीजे न्यूज, पचंबा(गिरिडीह) : न्यू गार्डेन हाई स्कूल पचंबा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को शान से तिरंगा लहराया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार एवं आकर्षक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। विद्यालय परिवार के साथ-साथ आसपास के इलाके से आए गणमान्य लोगों ने भी बच्चों की खूब सराहना की।
ध्वजारोहण स्कूल के निदेशक धमेंद्र कुमार दुबे ने की। इस मौके पर उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी अौर इस देश को आजाद कराने वाले महापुरूषों के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर समाजसेवी अनिल कुमार गुप्ता, कृष्णानंद झा, सरयू प्रसाद वर्मा, शंभूनाथ महतो, मुकुंद पंडा, अजय राय, प्रशांत कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।













































