

न्यू बरगंडा प्रोफेसर कॉलोनी शिक्षक आवास से चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
चोरी करने वाला लुटेरा व चोरी का जेवरात खरीदने वाला ज्वेलरी कारोबारी रुपेश ठाकुर गिरफ्तार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा प्रोफेसर कॉलोनी निवासी सेवानिवृत प्रधानाध्यापक शिवनारायण पांडेय के घर हुए बीते दिन हुए चोरी कांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। शुक्रवार को नगर थाना में डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।
डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि चोरी घटना को अंजाम देने वाले मुफसिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह पहाड़ीडीह निवासी हासिम अंसारी उर्फ हाशिम उर्फ लुटेरा ओर ज्वेलरी कारोबारी नगर थाना क्षेत्र के कुटिया मंदिर रोड़ निवासी रूपेश ठाकुर शामिल है। पुलिस ने चोरी का गलाया हुआ सोना और चांदी भी बरामद की है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी नीरज सिंह ने बताया कि बीते एक अक्टूबर को प्रोफेसर कॉलोनी निवासी शिवनारायण पांडेय के घर में रसोई घर की खिड़की उखाड़ कर चोरी घटना को अंजाम दिया गया था। उसके बाद नगर थाना में मामला दर्ज हुआ। मामला के उद्भेदन को लेकर नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने चोरी करने की बात स्वीकार की। साथ ही जिसके पास ज्वेलरी को बेचा है उसका भी नाम बताया। जिसके बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि शिवनारायण पांडेय पूरे परिवार के साथ पूजा में सम्मिलित होने के लिए बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भंवरड़ीह गए हुए थे।
