न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतरा घटवार समाज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

Advertisements

न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतरा घटवार समाज

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

डीजे न्यूज, धनबाद: प्रशासनिक लापरवाही और भू-माफियाओं के खिलाफ घटवार/घटवाल आदिवासी महासभा मंगलवार को सड़क पर उतरा और रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन कर धरना दिया। कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों पुरुषों व महिलाओं ने भाग लिया।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद सिंह ने कहा कि पिछले दिनों समाज के तीन सदस्यों की हत्या हुई है, लेकिन प्रशासन अब तक किसी मामले में न्याय दिलाने में विफल रहा है। उन्होंने बताया कि हरिहरपुर थाना क्षेत्र के कपिल सिंह की निर्मम हत्या  हुई, लेकिन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं बोकारो थर्मल के तुषार सिंह का शव तिसरा थाना क्षेत्र से बरामद हुआ किंतु कार्रवाई शून्य है। इसी तरह गोविंदपुर थाना में मंजुड़ा राय की स्कूल परिसर में हुई हत्या का आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जबकि बाघमारा निवासी सुमित राय दामोदर नदी में बहने के बाद से अब तक लापता है। प्रशासन न तो उसे तलाश कर पाया और न ही उसका शव तक खोज सकी।

मृत तुषार सिंह की तस्वीर लेकर धरना में पहुंची उसकी मां राधा देवी ने कहा कि हम लगातार थाना, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के पास गए लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमें न्याय चाहिए।
कपिल सिंह की पत्नी ने बताया कि मेरे पति की निर्मम हत्या पीट-पीट कर दी गई लेकिन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमें न्याय चाहिए।


घटवार समाज ने आरोप लगाया कि घटनाओं की जांच और कार्रवाई की गति प्रशासनिक निष्क्रियता की ओर इशारा करती है। धरना के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कड़े नारे लगाए और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को बड़े स्तर पर तेज किया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों में विष्णु राय, राजू राय, मधुसूदन राय, शीतल राय, विकास राय, पंकज राय, प्राण किशोर राय, राहुल राय, मनीष राय दिनेश राय, यमुना प्रसाद राय, बीरबल राय, ललिता देवी, आशा राय, गायत्री देवी, मीनू राय, लोकनाथ राय, किशोर राय, परमेश्वर राय एवं सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top