

























































नववर्ष पर राजदाह धाम में होगा श्रद्धालुओं का महाजुटान, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

अंचल अधिकारी ने किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं
डीजे न्यूज, सरिया(गिरिडीह) : नव वर्ष 2026 के स्वागत में पवित्र राजदाह धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। बुधवार को अंचल अधिकारी संतोष कुमार ने सुरक्षा बलों के साथ राजदाह धाम का गहन निरीक्षण किया और थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।साथ ही, राजदाह धाम ट्रस्ट के सदस्यों को भी सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करने के स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए। माइकिंग के माध्यम से आने वाले सैलानियों एवं श्रद्धालुओं को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं, साथ ही सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील की गई। जैसे— भीड़ में सतर्क रहें, अनावश्यक सामान न रखें और आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।राजदाह धाम, जो अपनी दिव्य आध्यात्मिक ऊर्जा और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है, नववर्ष पर श्रद्धा व उत्साह का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है। प्रशासन की यह सक्रियता श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित व आनंदमय नववर्ष उत्सव की गारंटी दे रही है।



