नवडीहा में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

Advertisements

नवडीहा में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी वारदात

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार की देर रात नवडीहा ओपी क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में संभावित आपराधिक घटना को समय रहते रोक लिया गया।

रात्रि करीब 23:40 बजे नवडीहा ओ.पी. (जमुआ थाना क्षेत्र) अंतर्गत कुरहोबिंदो–बिशुनपुरा मुख्य ग्रामीण मार्ग पर हाई स्कूल के सामने पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध हथियार के साथ क्षेत्र में रंगदारी वसूलने एवं दहशत फैलाने की नीयत से घूम रहे हैं।

सूचना मिलते ही नवडीहा ओ.पी. प्रभारी पु.अ.नि. दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना घटित होने से पूर्व ही एक अपराधी को दबोच लिया। इस संबंध में नवडीहा ओ.पी. में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B) A/26/35 के अंतर्गत जमुआ थाना कांड संख्या 333/25 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को विधि-सम्मत कार्रवाई के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नरेश यादव, उम्र 42 वर्ष, पिता स्व. जानकी महतो, निवासी विशनपुरा, थाना जमुआ थाना (नवडीहा ओ.पी.), जिला गिरिडीह के रूप में की गई है।

पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक देशी कट्टा तथा 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

इस छापेमारी दल में पु.अ.नि. दीपक कुमार (प्रभारी, नवडीहा ओ.पी.), स.अ.नि. सत्येन्द्र शर्मा, आरक्षी 92 अर्जुन कुमार, आरक्षी 922 संजय कुमार तथा क्षेत्रीय चौकीदारगण शामिल थे।

गिरिडीह पुलिस की इस साहसिक एवं त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आमजनों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। जिला पुलिस अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर अडिग है तथा जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना, पुलिस नियंत्रण कक्ष अथवा डायल 112 पर दें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top