Advertisements



नव निर्मित सड़क और शेड जनता को समर्पित
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद विधायक राज सिन्हा ने मंगलवार को भूदा में दो पीसीसी रोड तथा महावीर नगर, बजरंगबली मंदिर के पास निर्मित शेड विधिवत उद्घाटन किया। उक्त कार्य का निर्माण विधायक निधि से किया गया है।।
विधायक राज ने कहा कि भूदा एवं महावीर नगर क्षेत्र में लंबे समय से सड़क और शेड की मांग की जा रही थी। धनबाद विधानसभा के हर मोहल्ले और हर वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का विकास करना प्राथमिकता है।
मौके पर टिंकू साव, प्रमोद मंडल, गणेश तूरी, दिनेश रवानी, राजू रवानी, शंकर साहू, रंजीत कर्मकार , कामदेव आनंद कुमार, आशा ज्योति गीता देवी उपस्थित थे।