


नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दर्शाया कि बेटी और बहू में कोई अंतर नहीं है
डीजे न्यूज, महुदा (धनबाद): स्वाभिमान संस्था और क्रिया के तत्वावधान में बुधवार को बाघमारा प्रखण्ड के पाथरगड़िया में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
किशोरी के द्वारा लिखी गई एक लड़की की मायके व ससुराल में संघर्ष कर पढ़ाई पूरी करने पर आधारित कहानी का मंचन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया।
स्वाभिमान संस्था टीम की लक्ष्मी देवी, भुवनेश्वरी देवी, माला देवी, सुषमा देवी ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह स्टोरी किसी एक महिला या किशोरी की नहीं है। इस कहानी से यह सीख मिलती है कि बेटी और बहू में कोई अंतर नहीं है। सभी को समान अवसर मिले तो लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती है। घर परिवार को संभालते हुए भी वह नौकरी कर सकती है और खुशहाल जीवन बिता सकती है ।
मौके पर ट्रेनर रमा कुमारी और सेल्फ लीडर डोना कुमारी ने सभी किशोरी युवा महिलाओं से कहानी लिखकर अपने व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करने का आग्रह किया।