Advertisements


नशे की तस्करी व अवैध खेती पर होगी सख्त कार्रवाई
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय (NCORD)समिति की बैठक हुई। बैठक में नशीली दवाओं की तस्करी और अवैध खेती रोकने पर जोर दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि अफीम-गांजा की खेती की सूचना मिलते ही फसल का विनष्टीकरण किया जाए और इसमें संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई हो। उन्होंने औषधि निरीक्षक को नशे वाली दवाओं की बिक्री की रिपोर्ट रखने तथा बिना चिकित्सक की पर्ची पर दवा देने से रोकने का निर्देश दिया। झोला छाप चिकित्सकों पर भी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, ड्रग इंस्पेक्टर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
