नशामुक्त देवघर बनाने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति पर होगा कार्य : नमन प्रियेश लकड़ा

Advertisements

नशामुक्त देवघर बनाने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति पर होगा कार्य : नमन प्रियेश लकड़ा
नशीली दवाओं के हॉटस्पॉट की पहचान कर सख्त निगरानी रखे पुलिस विभाग : उपायुक्त
डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय नार्को समन्वय केंद्र (NCORD)समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीले पदार्थों के व्यापार पर रोक लगाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
उपायुक्त ने कहा कि जिले को नशामुक्त बनाने के लिए सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को स्कूलों और कॉलेजों में नियमित जागरूकता अभियान चलाने और युवाओं को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों से अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान से नशामुक्ति अभियान को जोड़ा जाए ताकि छात्र-युवा वर्ग स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित हो सकें। साथ ही शहरी क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया गया। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को नशीली दवाओं के हॉटस्पॉट की पहचान कर सख्त निगरानी रखने और इनके प्रसार एवं खपत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति पर नशामुक्त देवघर अभियान को सफल बनाया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला औषधि निरीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top