

























































नर्सिंग होम वाले जितना कमाना हो कमा लें पर कोई रोगी मर जाए तो शुल्क न लें : इरफान अंसारी

यदि कोई प्राइवेट अस्पताल परिजनों को लाश नहीं देता है तो उस पर कार्रवाई होगी : मंत्री
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बुधवार को गोविंदपुर में अपने स्वागत समारोह में कहा कि नर्सिंग होम वाले जितना कमाना हो कमा लें, पर उनके यहां कोई रोगी मर जाता है तो इंसानियत का परिचय देते हुए उनके परिजनों से कोई शुल्क न लें। शुल्क के लिए यदि कोई प्राइवेट अस्पताल परिजनों को लाश नहीं देता है तो उस पर कार्रवाई होगी। मंत्री ने कहा कि वह धनबाद को एक और मेडिकल कॉलेज देने जा रहे हैं। धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा और खूंटी में एक एक सौ बेड का अस्पताल देंगे। एसएनएमएमसीएच को नया भवन देंगे। उन्होंने मीडिया से अपील की कि सरकारी अस्पतालों की खामियां दिखाएं, उसमें जरूर सुधार लाएंगे। पूरे प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को बदलने का काम शुरू कर दिया गया है। आने वाले समय में जनता को लाभ होगा पूरे प्रदेश में 1200 स्वास्थ्य उप केंद्र निर्माण का टेंडर हो गया है। गोविंदपुर के पाथुरिया में भी निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि पहले जामताड़ा साइबर क्राइम के लिए प्रसिद्ध था और अब इरफान अंसारी के लिए प्रसिद्ध हो गया है। बीजेपी वालों को इरफान अंसारी का नाम लिए बगैर भोजन नहीं पचता है। स्वागत समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया मोबिन अंसारी, संचालन झंडू शेख और धन्यवाद ज्ञापन दिनेश मंडल ने किया। जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी जहीर आलम ने मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने पन्नालाल सलूजा परिसर में मेडिकल स्टोर का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर डॉ उमेश लाल विश्वकर्मा, आनंद जायसवाल, अमरदीप सिंह, पैगाम अली, पुतुल मंडल, नजराना परवीन, पूजा सरकार, दीपिका मिश्रा, करीम अंसारी, मनोवर हसन, सरताज हुसैन, कयूम अंसारी आदि मौजूद थे।



