





नरसी मेहता कथा के साथ इस्कॉन कुसुम विहार में श्री वृंदावन महोत्सव का शुभारंभ

भक्ति और भजन के माहौल में भक्तों ने लिया प्रसाद
डीजे न्यूज, धनबाद : इस्कॉन कुसुम विहार में गुरुवार को तीन दिवसीय श्री वृंदावन महोत्सव का शुभारंभ श्री नरसी मेहता कथा के साथ हुआ। कथा के आरंभ में भक्तों ने भजन-कीर्तन के साथ भगवान का स्मरण किया और पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इस्कॉन कुसुम विहार के प्रबंधक सुंदर गोविंद प्रभु ने कथा में बताया, “जब भगवान धरातल पर अवतरित होते हैं तो योगमाया के प्रभाव से वे सामान्य मनुष्य समान प्रतीत होते हैं, यहां तक कि कई देवता भी कभी-कभी भ्रमित हो जाते हैं, किंतु श्री भगवान का शरीर दिव्य और चिन्मय होता है।”
कथा के पश्चात भगवान की भव्य आरती हुई और उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। महोत्सव के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को नरसी मेहता कथा का दूसरा भाग, श्री जन्माष्टमी महोत्सव का अधिवास और विशेष कीर्तन का आयोजन होगा।












































